छिन्दवाड़ा ITI में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 14 अक्टूबर को - Chhindwara News - MP Khas Khabar

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, October 13, 2022

छिन्दवाड़ा ITI में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 14 अक्टूबर को - Chhindwara News


Placement Drive 2022: शासकीय आईटीआई कॉलेज छिंदवाड़ा (Govt ITI College Chhindwara) में 14 अक्टूबर को सुबह दस बजे से प्लसमेंट ड्राइव (Placement Drive) का आयोजन किया गया है उक्त प्लेसमेंट ड्राइब में सुज़ुकी मोटर गुजरात की विजन इंडिया सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सम्मिलित हो रही हैं. उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में एफ.टी.सी.पद के लिये अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा। 

शा
सकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छिंदवाड़ा के प्राचार्य श्री सतीश मोरे के अनुसार उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में टर्नर,मोटर मेकैनिक, डीजल मेकैनिक, मशीनिष्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन,फिटर, डीजल मशीनिष्ट,  टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मेकैनिक, पेंटर जनरल व सी.ओ.ई.(ऑटोमोबाईल) ट्रेड के वही प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकेंगे जिन्होंने वर्ष 2017 से 2022 के बीच आई.टी.आई. पास किया हो और केवल पुरूष आवेदक प्रशिक्षणार्थी ही इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग ले सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 24 वर्ष होना चाहिये और आवेदक के कक्षा 10 वीं में न्यूनतम 40 प्रतिशत एवं ITI में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिये।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here