Chhindwara Crime News: बीते शुक्रवार दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को छिंदवाड़ा के चांवलपानी क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया था। जहां चांवलपानी के पास एक खेत में बनी झोपड़ी में महिला और पुरुष की बिस्तर पर अपत्तिजनक हालत में खून से सनी लाश मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, एसडीओपी केके अवस्थी, तामिया थाना प्रभारी पीएस तिलगाम, माहुलझिर थाना प्रभारी तरुण मरकाम एवं एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची थी।
पुलिस ने 3 संदेहियों को लिया था रिमांड पर -
थाना माहुलझिर क्षेत्र में घटित इस निर्मम दोहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल ने टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए थे। गठित पुलिस टीम द्वारा संदेही आरोपियों राजेश बट्टी, हरिओम उर्फ बड्डू भलावी एवं मदन सल्लाम निवासी ग्राम रानीकछार को अलग अलग स्थानों से अभिरक्षा में लिया था।
कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला छिंदवाड़ा द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार माहुलझिर थाना क्षेत्र के ग्राम रानीकछार (चावलपानी) निवासी सुरेश आम्रवंशी एवं कमलाबाई एक ही गांव के निवासी थे, इस घटना के मुख्य आरोपी राजेश बट्टी की भाभी से सुरेश आम्रवंशी के साथ मेल जोल थे। राजेश द्वारा परिवार की बदनामी के डर से एवं बार बार समझाने के बाद भी नहीं मानने पर मृतक सुरेश को मारने की योजना बनाई गई थी। प्रेस नोट के मुताबिक़ आरोपियों को दिनांक 13 अक्टूबर की शाम को जानकारी मिली कि राजेश एवं कमलाबाई एवं उनकी 4 साल की बेटी चांवलपानी के पास एक खेत में बनी झोपड़ी में सो रहे है. मौका पाते ही देर रात आरोपियों ने धारधार हतियार से हमला कर दोनों की निर्मम हत्या कर दी थी।
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार -
इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ की थी जिसमें आरोपियों द्वारा गुमराह करने के लिए अलग अलग भ्रमित जानकारियां देने की कोशिश की गई किंतु सघन पूछताछ व विवेचना के दौरान पुलिस को उक्त दोहरे हत्याकांड के आरोपियों राजेश पिता बाबूलाल उम्र 25, हरिओम उर्फ बड्डू भलाबी उम्र 26 वर्ष एवं मदन पिता गणेश सल्लाम उम्र 42 वर्ष तीनो निवासी ग्राम रानीकछार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। प्रकरण अनुसंधान में है एवं पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
मासूम को ले गए थे साथ -
ज्ञात हो कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मृतिका कमलाबाई की 4 वर्षीय बच्ची को अपने साथ लेकर ग्राम मुर्गीठाना थाना बनखेड़ी जिला होशंगाबाद में बहन के घर में छोड़कर सभी फरार हो गए थे। वही बच्ची अब पूर्णतः सुरक्षित है एवं परिजनों की सुरक्षा में है।
मामले की जांच कर रही टीम में ये रहे शामिल
इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी झुलझाने के लिए छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल द्वारा गठित टीम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जुन्नारदेव श्री केके अवस्थी, थाना प्रभारी तामिया श्री प्रीतम सिंह तिलगाम, थाना प्रभारी माहुलझिर श्री तरुण मरकाम, सऊनि लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्र. आरक्षक डालचंद पटेल, आरक्षक नीरज ठाकुर, आरक्षक गजेंद्र पंद्राम, आरक्षक नितिन सिंह, आरक्षक गजेंद्र कंसाना, आरक्षक रघुराज झाला आरक्षक रोशन एवं डायल 100 के पायलट संजय चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।[right_sidebar]