Chhindwara News: जिला पंचायत की जिला सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की प्रथम बैठक सभापति श्रीमती रंजना राजेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई संपन्न - MP Khas Khabar

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, October 21, 2022

Chhindwara News: जिला पंचायत की जिला सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की प्रथम बैठक सभापति श्रीमती रंजना राजेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई संपन्न


छिंदवाड़ा वेब रिपोर्ट: जिला पंचायत छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में कल गुरुवार 20 अक्टूबर को जिला पंचायत की जिला सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की बैठक जिले की नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत की जिला सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की सभापति श्रीमती रंजना राजेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में और सदस्यगण श्रीमती ललिता कुमरे, श्री मनोज वानखेडे, व श्रीमती नीलिमा पाटिल की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस बैठक में सहकारिता विभाग के उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एस.डेहरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी श्री एस.के.गोखे, सहायक मत्स्य अधिकारी श्री एस.एल.मरकाम, फील्ड आफिसर आदिवासी वित्त विकास निगम श्री महेन्द्र तुरकर, जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजू मरावी, प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री ए.के.जैन, प्रबंधक ग्रामोद्योग श्री नामदेव कोल्हटकर, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री व्ही.पी.शुक्ला और सहकारिता निरीक्षक श्री प्रवीण नासेरी व श्री प्रवीण नावंगे आदि भी उपस्थित थे ।


इस दौरान जिला सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की प्रथम बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों ने समिति के सदस्यों को विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही बैठक में जिले में संचालित प्राथमिक सहकारी सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित किये जाने वाले अल्पकालीन ऋण (KCC) एवं खाद, बीज वितरण को लेकर चर्चा की गई। सहकारिता विभाग के उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एस. डेहरिया ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा पात्रता पर्ची वितरण प्रत्येक पात्र हितग्राही को शीघ्र प्रदाय किये जाने और खाद्यान्न में पूर्व की भाँति गेहूँ वितरण का प्रयास करने संबंधी जानकारी दी। सदस्यों ने सौंसर व पांढुर्णा में शीघ्र ही केरोसिन वितरण की व्यवस्था करने के लिये कहा।

स्रोत: जनसंपर्क छिंदवाड़ा।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here