MP Tourism: जिले का पहला होम स्टे बनकर तैयार, जबलपुर में अधिकारियों ने देखा प्रजेंटेशन - MP Khas Khabar

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, October 31, 2022

MP Tourism: जिले का पहला होम स्टे बनकर तैयार, जबलपुर में अधिकारियों ने देखा प्रजेंटेशन


ख़ास बातें

> छिंदवाड़ा में जल्द शुरू होंगे होम स्टे, जबलपुर में अधिकारियों ने देखा प्रेजेंटेशन

> दो दिवसीय रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन की कार्यशाला में छिंदवाड़ा ने दी सक्रिय भागीदारी

> तामिया विकासखंड के टालढाना (सावरवानी) गाँव में बना है जिले के पहला होम स्टे

> कुछ दिन पहले विदेशी मेहमानों ने किया था इन होम स्टे का निरीक्षण


रिपोर्ट: विनोद एम. नागवंशी

तामिया, छिंदवाड़ा। जिले के आदिवासी विकासखण्ड तामिया (Tamia) के ग्राम पंचायत सावरवानी के अंतर्गत ग्राम तालढाना में जिले का पहला होम स्टे (District's first home stay) बनकर तैयार है जो जल्द ही पर्यटकों (Tourist) के लिए खोला जाएगा। साथ ही 5 अन्य होम स्टे (Five Another Home Stay) निर्माणधीन है जो आने वाले 2 माह में पर्यटकों (Tourist)  के लिए खोले जाएंगे. इन होम स्टे (Home Stay) में रुकने वाले पर्यटक आदिवासी अंचल की जीवन शैली से रूबरू हो सकेंगे साथ ही प्रमुख स्थलों की ट्रेकिंग भी कर सकेंगे। इसकी पूरी तैयारी जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद छिंदवाड़ा (District Archaeology & Tourism Councils Chhindwara) कर रही है। जिसका पूरा प्रेजेंटेशन बीते दिनों जबलपुर में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (MP Tourism Board) के अधिकारियों के सामने छिंदवाड़ा की टीम ने किया। जबलपुर के होटल कल्चुरी में रिस्पांसबिल टूरिज्म मिशन (Responsible Tourism Mission) के तहत ग्रामीण पर्यटन को बढ़ाने के लिए डिस्ट्रिक्ट अर्कियोलाजी कल्चर कौंसिल के सदस्यों के लिए यह कार्यशाला का आयोजित की गई थी।

ये भी पड़ें - Chhindwara News: जिले में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस (MP Foundation Day) पर सात दिन तक मनाया जाएगा जन उत्‍सव


रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन की कार्यशाला में छिंदवाड़ा ने दी सक्रिय भागीदारी

कार्यशाला में शामिल छिंदवाड़ा जिले का प्रतिनिधि मंडल, फोटो: जनसमर्क एमपी 

छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण के मार्गदर्शन में बीते दिनों छिंदवाड़ा जिले का प्रतिनिधि मंडल जबलपुर के होटल कल्चुरी में संपन्न हुई एमपी टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) की रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन (Responsible Tourism Mission) की दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए। जिसमें जिला पंचायत से डीएटीसीसी (DATCC) के नोडल अधिकारी श्री बलराम सिंह राजपूत, सदस्य श्री विनोद तिवारी व तामिया के श्री पवन श्रीवास्तव, पर्यटक प्रबंधक श्री गिरीश लालवानी और होम स्टे (Home Stay) का कार्य कर रहे सर्वश्री राजेश साहू, मंजरी चांदे व अजय खोबरे शामिल हुए। बता दें कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और पहाड़ के गांवों से हो रहे पलायन को थामने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन की शुरुआत कुछ साल पहले की गई थी। इन होम स्टे (Home Stay) में पर्यटकों को किफायती पैकेज पर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

जबलपुर में आयोजित रिस्पांसबिल टूरिज्म मिशन की कार्यशाला, फोटो: जनसमर्क एमपी 

विदेशी मेहमान कर चुके हैं होम स्टे के हितग्राहियों से मुलाकात

विदेशों से आए मेहमानों के साथ ग्रामीण, फोटो: एमपी ख़ास ख़बर 

दो माह पूर्व तामिया के ग्राम तालढाना (सावरवानी) में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड (Madhya pradesh Tourism Board) की योजना ग्रामीण पर्यटन के अंतर्गत बने इन होम स्टे (Home Stay) के हितग्राहियों से मिलने इंटरनेशनल सेंटर फ़ॉर रिस्पांसिबल टूरिज्म (आई.सी.आर.टी.) के श्री हेरोल्ड गोडवीन एवं श्री एडमा गांव पहुंचे थे।

 टालढाना में बना होम स्टे रिसोर्ट, फोटो: कमलेश यदुवंशी

ग्राम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत परंपरागत तरीके से किया था। जब विदेशी मेहमानों के सामने सैला नृत्य हुआ तो वे भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सके थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मेहमानों के सामने आदिवासी महिलाओं ने चूल्हे पर बना देसी भोजन परोसा था जिसका स्वाद लेकर वे काफी खुश नजर आए थे। आई.सी.आर.टी. की टीम ने सावरवानी (तालढाना) में होम स्टे के हितग्राही सर्वश्री मनोज भोरवंशी, रमेश परतेती, कमलेश यदुवंशी, दुर्गेश यदुवंशी, संचिता धर और रामप्रसाद सल्लाम से मुलाकात करके कार्य की प्रगति देखी थी और इस पर संतोष व्यक्त किया था।

ये भी पड़ें - मड़ई मेला, चांवलपानी में दीपोत्सव के चौथे दिन हुआ मड़ई मेले का आयोजन

ग्राम तालढाना (सावरवानी) में निर्माणधीन देसी होम स्टे रिसोर्ट

हर खबर पर MP Khas Khabar रखता है पैनी नजर, देश-प्रदेश की तमाम खबरों के साथ छिंदवाड़ा जिले की खबरों के लिए जुड़े MP Khas Khabar के व्हाट्सएप ग्रुप से और खबरों से रहे अपडेट।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here