छिंदवाड़ा डेस्क रिपोर्ट। देश के पहले गृह मंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 31 अक्टूबर को जयंती है, इसके उपलक्ष्य में आगामी 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी. हर साल इस दिन को नेशनल यूनिटी डे (National Unity Day) या राष्ट्रीय एकता दिवस (Rashtriya Ekta Diwas) के रूप में मनाया जाता है. इस साल सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 146वीं जयंती है. राष्ट्र को एकजुट करने में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनको प्रयासों को स्वीकार करने के लिए हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस (Rashtriya Ekta Diwas) मनाया जाता है.
सभी शासकीय सेवकों को दिलाई जाएगी राष्ट्रीय एकता की शपथ
इस अवसर पर सभी शासकीय सेवकों को राष्ट्रीय एकता दिवस (Rashtriya Ekta Diwas) की शपथ दिलाई जाएगी. जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय एकता (Rashtriya Ekta) की शपथ दिलाई जायेगी। कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री सौरभ कुमार सुमन ने आवश्यक निर्देश जारी कर कहा हैं कि 31 अक्टूबर को जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस (Rashtriya Ekta Diwas) की शपथ अनिवार्य रूप से दिलाई जाये। कलेक्टर कार्यालय में भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 31 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे राष्ट्रीय एकता (Rashtriya Ekta) की शपथ दिलाई जायेगी।
शपथ इस प्रकार है- "मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा. मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका. मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ."
राष्ट्रीय एकता दिवस पर राजधानी में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
31 अक्टूबर को राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय एकता दिवस (Rashtriya Ekta Diwas) पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. भोपाल (Bhopal) कलेक्टर (Collector) श्री अविनाश लवानिया ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस (Rashtriya Ekta Diwas) पर भोपाल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस (Rashtriya Ekta Diwas) के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. राज्य पुलिस ( State Police) और अन्य वर्दीधारी बलों या इकाइयों और अन्य एंजेंसियों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन भी किया जाएगा. जिले में एकता दौड़ (Run For Unity) के आयोजन किए जाएंगे.