e-Uparjan: खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरे के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर थी। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए पंजीयन का लक्ष्य पूरा नही हो पाया था जिसे देखते हुए शासन ने किसान पंजीयन की 6 दिन बढ़ा दी है अब किसान 15 की जगह 21 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकेंगे।
ज्ञात हो किसान पंजीयन भू-अभिलेख के डाटाबेस पर आधारित होता है। किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए किसान पंजीयन (Kishan Panjiyan 2022) की व्यवस्था को और सहज और सुगम बनाया गया है। जिसके तहत अब किसान अपने घर बैठे मोबाइल से भी पंजीयन कर सकेंगे। किसानों को 21 अक्टूबर से पूर्व अपना पंजीयन कराना होगा। समर्थन मूल्य पर फसल विक्रय के लिए किसान अपना पंजीयन मोबाइल, कम्प्यूटर, ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र, तहसील कार्यालयों पर स्थापित सुविधा केंद्रों और एसएचजी द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर भी निःशुल्क करा सकेंगे। वही इसी एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र तथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर शुल्क देकर पंजीयन करा सकते है। सिकमी, बटाईदार और वन पट्टाधारी किसान के लिए पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्रों पर उपलब्ध होगी।
किसान खाद्य, नागरिक आपूर्ती एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्य प्रदेश शासन (Kharif Procurment Monitoring System 2022-23) के पोर्टल http://mpeuparjan.nic.in/PPMS2022/MainPage.aspx से पंजीयन की जानकारी प्राप्त कर सकते है.