छिंदवाड़ा जिले के पहले होम स्टे का किया लोकार्पण, आदिवासी संस्कृति व ग्रामीण परिवेश से रूबरु होंगे पर्यटक - MP Khas Khabar

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 16, 2023

छिंदवाड़ा जिले के पहले होम स्टे का किया लोकार्पण, आदिवासी संस्कृति व ग्रामीण परिवेश से रूबरु होंगे पर्यटक


खास बातें -
  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेंद्र नारायण ने पर्यटन ग्राम सावरवानी में जिले के पहले होम स्टे का किया लोकार्पण
  • विदेश से आए है पर्यटक, तीन दिन तक यहाँ रहकर आदिवासी संस्कृति से होंगे रूबरू
  • तामिया विकासखंड के टालढाना (सावरवानी) गाँव में बने हैं जिले के पहले होम स्टे कॉटेज।
रिपोर्ट: विनोद एम. नागवंशी
ख़ास ख़बर, झिरपा।
छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखण्ड तामिया (Tamia) के ग्राम पंचायत सावरवानी के अंतर्गत ग्राम तालढाना में जिले के पहले होम स्टे (District's first home stay) पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं. छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेंद्र नारायण के कुशल मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (MP Tourism Board) के सहयोग से सतपुड़ा के खूबसूरत जंगलों, पहाड़ों व खेतों से घिरे जिले के तामिया विकासकांड के पर्यटन ग्राम सावरवानी - टालठाना में बने होम स्टे कॉटेज रविवार 15 जनवरी 2023 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेंद्र नारायण ने किया है। इस खास मौके पर विदेश से आए पर्यटक भी मौजूद थे जो तीन दिन तक यहाँ रहकर आदिवासी अंचल की जीवन शैली से रूबरू हो सकेंगे साथ ही प्रमुख स्थलों की ट्रेकिंग भी कर सकेंगे।

हर भरे खेतों के बीच बना होम स्टे के हितग्राही सर्वश्री दुर्गेश यदुवंशी का कॉटेज 


इसकी पूरी तैयारी जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद छिंदवाड़ा (District Archaeology & Tourism Councils Chhindwara) ने की है। डीएटीसीसी (DATCC) के नोडल अधिकारी श्री बलराम सिंह राजपूत के अनुसार रविवार को लोकार्पित किये गये होम स्टे को ग्रामीण परिवेश के अनुरूप पर्यटकों की सुविधानुसार बनाया गया है। यहां आने वाले पर्यटकों को प्राकृतिक वातावरण मिले एवं वे आसानी से आसपास के स्पॉट घूम सकेंगे। पर्यटन ग्राम सावरवानी में कुल 10 होम स्टे बनने हैं, जिसमें से 4 बनकर पर्यटकों के रहने के लिए तैयार हैं, बाकी 6 निर्माणधीन है। रविवार दोपहर मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ सभी बने होम स्टे पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं।

होम स्टे के हितग्राही सर्वश्री कमलेश यदुवंशी के द्वारा बनाया गया होम स्टे कॉटेज 


इनकी रही उपस्थिति -

लोकार्पण समारोह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेंद्र नारायण, डीएटीसीसी (DATCC) के नोडल अधिकारी श्री बलराम सिंह राजपूत, पर्यटक प्रबंधक श्री गिरीश लालवानी, होम स्टे (Home Stay) का कार्य कर रहे सर्वश्री राजेश साहू व श्री पवन श्रीवास्तव, रिटायर्ड कर्नल बप्पादित्या धर, डॉ.संचिता धर व होम स्टे के हितग्राही सर्वश्री मनोज भोरवंशी, रमेश परतेती, कमलेश यदुवंशी, दुर्गेश यदुवंशी और रामप्रसाद सल्लाम, लखन भोरवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

होम स्टे का निरीक्षण करते हुए जिला पंचायत सीईओ एवं ग्रामीण जन

यहाँ घूम सकते हैं पर्यटक- 

सतधारा वाटरफाल का अद्भुत नजारा
सावरवानी में स्टे करने वाले पर्यटक अनहोनी गर्म कुंड, अनहोनी मेला, सप्तधारा, चांवलपानी के निकट स्थित खारा पानी दैविक कुंड, मां विज्यासन मंदिर (सालए माता), घोघरा वाटरफाल, तामिया, पातालकोट, मौनीबाबा की पहाड़ी के साथ झिंगरिया वाटरफाल घूम सकते हैं। साथ ही सावरवानी पर्यटन गांव में पचमढ़ी आने-जाने वाले पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश व आदिवासी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिल सकेगा जो और सही मायने में ग्रामीण पर्यटन से जोड़ेगा।

हर खबर पर MP Khas Khabar रखता है पैनी नजर, देश-प्रदेश की तमाम खबरों के साथ छिंदवाड़ा जिले की खबरों के लिए जुड़े MP Khas Khabar के व्हाट्सएप ग्रुप से और खबरों से रहे अपडेट।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here