खास बातें -
> आस्था की डुबकी लगाते श्रद्धालु
> अनहोनी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
> अवैध गतिविधियों पर प्रशासन की नजर
विनोद एम. नागवंशी, खास ख़बर रिपोर्ट-
Makar Sankranti 2023: रविवार को मकर संक्रांति का पर्व आस्था व श्रद्धा के साथ पूरे देश में मनाया गया. मंदिरों व देवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी वहीं पवित्र स्थानों जैसे सालय माता मंदिर, गोगरा मंदिर, खारा पानी कुंड व सतधारा में भी आस्था की डुबकी लगाई गए. अनहोनी मेले में आए श्रद्धालु सुबह से ही अनहोनी गर्म पानी के कुंड में आस्था की डुबकी लगाते नजर आए।
अनहोनी में स्थित गरम पानी का कुंड। |
अनहोनी गरम कुंड धाम पर मकर संक्रांति के स्नान को लेकर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी. सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने अनहोनी मंदिर में पूजा अर्चना की. आपको बता दें मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से 115 किलोमीटर दूरी पर वसा अमोनी - समोनी (अनहोनी गर्म कुण्ड) में प्रशासन और स्थानिया ग्राम पंचायत के सहयोग से 14 जनवरी से सात दिवसीय विशाल मेला आयोजित किया गया है। आज संक्रांति के दिन प्रातः काल से ही बड़ी संख्या में श्रद्घालु अनहोनी गरम कुंड पहुंचे और यहां बने गर्म कुंड में अभ्यंग आस्था की डुबकी लगाते नजर आए। ऐसी मान्यता है कि संक्रांति के दिन भगवान शंकर, माता पार्वती और माँ अनहोनी के दर्शन कर उन्हें तिल के लडुओं व खिचड़ी का भोग लगाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
अनहोनी गर्म कुंड में आस्था की डुबकी लगाते हुए श्रद्धालु। |
अनहोनी मेले में इस वार प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की है विधि व्यवस्था में पुलिस बल, मेला ड्यूटी में तैनात स्वास्थ विभाग एवं पंचायत विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारी, ग्राम कोटवार, मेला समिति के जिम्मेदार लोग, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी लोग सक्रिय है जो भक्तों की सेवा में भीड़ को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं। वहीं चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। मेले में रहने वाली बेताहसा और बेतरतीव भीड़ का फायदा कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिबर्ष मेले में उठाया जाता है। मेला में आने जाने वाले श्रद्धालु को चाहिए की वह अपने कीमती जेवर पहनकर मेला कदापि न आये और सावधानी के साथ आपने सामानो, उपकरणों की सुरक्षा स्वयं करे. किसी भी प्रकार की असामाजिक तत्त्व ज्ञात हो तो स्थानीय पुलिस या ड्यूटी में तैनात सरकारी अमले को सुचना दें। हालाकि यहाँ पर पुलिस विभाग द्वारा अस्थाई तोर पर एक चौकी बनाई गईं हैं जहां पर तामिया, देलाखारी, माहुलझिर थाना प्रभारी सहित दर्जन भर से अधिक पुलिस बल तैनात है जो यहाँ होने वाली छुटपुट घटनाओं और विवादों का निपटारा करती है। वही मेले में बिछड़े हुए लोगों को उनके परजनो तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
ये भी पड़ें - मकर संक्रांति पर अनहोनी में शुरू हुआ सात दिवसीय विशाल मेला, गरम कुंड में डुबकी लगाने उमड़ने लगे श्रद्धालु।
अनहोनी मंदिर में पूजन करते हुए श्रद्धालु। |
कैसे पहुंचे अनहोनी गर्म कुण्ड धाम -
प्राकर्तिक रुप से बने इस स्थल का नजारा देखने के लिए बस, रेल और हवाई यात्रा का साधन अपनाया जा सकता है।
वायु मार्ग : हवाई साधन के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट नागपुर, जबलपुर और भोपाल है।
रेल मार्ग : सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन पिपरिया में है , इसकी अनहोनी से दूरी 40 किलोमीटर हैं. इसके अलावा छिंदवाड़ा में भी रेलवे स्टेशन है, छिंदवाड़ा से अनहोनी की दूरी 115 किलोमीटर है.
सड़क मार्ग: अनहोनी, छिंदवाड़ा भारत के कई प्रमुख शहरो जैसे नागपुर, भोपाल और जबलपुर आदि से सड़क मार्ग दूवारा जुड़ा हुआ है। पिपरिया से अनहोनी 40 किमी, तामिया से लगभग 55 किमी, झिरपा से 12 किमी, चावलपानी से 13 और मटकुली से 18 किमी. दूर स्थित अनहोनी गर्म कुंड चावलपानी मार्ग पर स्थित है। मुख मार्ग से 5 किमी अंदर वन्य सीमा पर स्थित यह धार्मिक स्थित कई सालों से आस्था का केंद्र बना हुआ है।
कहां ठहरें -
अनहोनी में वैसे तो कोई होटल नही है पर यहां ठहरने के लिए आपको मटकुली, छिंदवाड़ा, तामिया, जुन्नारदेव, परासिया तथा पिपरिया में हर बजट के होटल मिल जायेंगे। इसके अलावा अनहोनी से 15 किलोमीटर दूरी पर सावरवानी में कम किराये में कॉटेज (होम स्टे) बनाए गए हैं। जो पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं।
नजदीकी पर्यटक स्थल -
अनहोनी गर्म कुण्ड के नजारे के साथ-साथ घोगरा वाटर फॉल, मां विजासन मंदिर (सालय मंदिर), खारा पानी, राजाखोह, तामिया मिनी हिल स्टेशन,छोटामहादेव ,सतधारा,पातालकोट, देवरानी दाई, सिमरिया हनुमान मंदिर,देवगढ़ किला,चौरागढ़, जुन्नारदेव पहली पायरी, गुफा महादेव, पंचमढ़ी आदि का भी आनंद लिया जा सकता है।