पर्यटन ग्राम सावरवानी के विकास को लगे पंख, कम्यूनिटी हॉल के लिए मिलेंगे एक करोड़ - MP Khas Khabar

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, July 11, 2023

पर्यटन ग्राम सावरवानी के विकास को लगे पंख, कम्यूनिटी हॉल के लिए मिलेंगे एक करोड़

पर्यटन ग्राम सावरवानी स्थित होम स्टे जहां आते हैं विदेशी मेहमान।
ग्रामीणों को रोजगार से जोडऩे के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की पहल।

दिनेश नागवंशी, खास खबर न्यूज़

आदिवासी विकासखंड तामिया के पर्यटन ग्राम सावरवानी के विकास पर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड विशेष ध्यान दे रहा है। ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवाने से लेकर यहां आ रहे पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। बोर्ड ने यहां विकास कार्यों के लिए 10 लाख रूपए मंजूर किये हैं। साथ ही एक करोड़ की राशि से सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की गई है। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल के कुशल निर्देशन में ग्राम सावरवानी को प्रदेश का सबसे अच्छा पर्यटन ग्राम बनाने का कार्य प्रगति पर है।

जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के डायरेक्टर कौशल विकास श्री मनोज सिंह, विलेज वेज और परार्थ समिति से जुड़ी स्वाती व मंजरी चांदे ने आज विकासखंड तामिया के पर्यटन ग्राम सावरवानी का दौरा किया। उन्होंने यहां निर्माणाधीन होम स्टे का निरीक्षण किया और जल्द ही सभी होम स्टे पूरे करने के निर्देश दिए। यहां के होम स्टे की तारीफ करते हुए श्री सिंह ने कहा कि ऐसे वीआईपी गेस्ट हाउस जैसे होम स्टे प्रदेश के लिए मॉडल है।

जंगल आशियाना का व्यू प्वाइंट। 

डायरेक्टर श्री मनोज सिंह ने ग्राम पर्यटन विकास समिति के माध्यम से यहां विकास कार्य करवाने के निर्देश देते हुए जानकारी दी कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के माध्यम से ग्राम सावरवानी में कम्युनिटी सेंटर बनाया जाएगा जिसमें हाल के अलावा उन ड्राइवरों व स्पोर्ट स्टाफ के रहने की व्यवस्था होगी जो पयर्टकों के साथ आते हैं। इस सेंटर को ऐसे डेवलप किया जाएगा ताकि यहां बर्थ डे पार्टी, डेस्टिनेशन मैरिज आदि हो सके। इस सेंटर का संचालन ग्राम पर्यटन समिति द्वारा किया जायेगा। सावरवानी में ग्रामीणों को स्थानीय रोजगार से जोडऩे के लिये मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने 10 लाख की राशि भी मंजूर की है जिससे ग्रामीण अपने लिए स्वरोजगार खड़ा कर सकें। डायरेक्टर श्री मनोज सिंह ने कहा कि होम स्टे में सोलर लाइट की व्यवस्था की जाएगी जिससे बिजली की समस्या खत्म हो सके।


कैसा है पर्यटन ग्राम सावरवानी-

छिंदवाड़ा-भोपाल मार्ग पर झिरपा से चार कि.मी. अंदर पर्यटन ग्राम सावरवानी बहुत खूबसूरत पहाड़ों से घिरा हुआ है। बारिश में सावरवानी और पहाड़ी पर बना मंदिर और भी खिल उठा है। यहां से अनहोनी मंदिर भी पास में है और सप्तधारा भी सावरवानी के करीब है जिसके चलते पर्यटकों में सावरवानी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

होम स्टे में विदेशी मेहमानों संग, होम स्टे के हितग्राही श्री मनोज एवं उनका परिवार।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here