श्री जामसावली मंदिर में ‘हनुमान लोक’ भूमिपूजन के साथ पांढुर्णा को जिला बनाने का ऐलान
नितिन दत्ता, छिंदवाड़ा- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर हैं. कमलनाथ के गढ़ छिन्दवाडा में सीएम ने बड़ी सौगात दी है. श्री जामसावली हनुमान मंदिर में ‘हनुमान लोक’ का भूमिपूजन किया है. इसके साथ ही पांढुर्णा, नांदनवाडी और सौंसर को मिलाकर पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की है. बीजेपी कमलनाथ को घर (छिन्दवाडा) में घेरने में जुटी है. इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज ने सौगातों की झड़ी लगा दी. सीएम ने श्री जामसावली हनुमान मंदिर में हनुमान लोक का भूमिपूजन कर दिया है. 314 करोड़ की लागत से हनुमान लोक बनेगा. मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि आज हनुमान लोक का भूमिपूजन किया है. ये अद्भुत स्थल है. हनुमान जी कृपा हमेशा यहां बरसती है. उन्हीं की प्रेरणा से हनुमान लोक का निर्माण होगा.
पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा
सीएम शिवराज ने प्रदेश को नए जिले की सौगात भी दी है. पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की है. पांढुर्णा, नांदनवाडी और सौंसर तहसील को मिलाकर पांढुर्णा को जिला बनाया जाएगा. बता दें कि पांढुर्णा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठ रही थी, जो कि आज पूरा हो गई है.
आदिवासी विधानसभा क्षेत्र है पांढुर्णा
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाला पांढुर्णा एक आदिवासी बहुल इलाका है। यहां की विधानसभा सीट पर अभी कांग्रेस का कब्जा है, यह पर कांग्रेस के नीलेश उइके विधायक है। आपको बता दें कि पांढुर्णा की जनसंख्या 3 लाख 10 हजार 472 हैं। जिसमें से लगभग आधी आबादी आदिवासियों की है। छिंदवाड़ा से पांढुर्णा की दूरी 90 किलोमीटर है। दूरी अधिक होने की बजाय से यहां के रहवासियों को छिंदवाड़ा आने में काफी परेशानी होती थी। वही लंबे समय से पांढुर्णा को जिला बनाने की मांग की जा रही थी। जो आज पूरी हुई है।
पांढुर्ना अहम क्यों?
राजनीतिक गुरुओं की माने तो बीजेपी ने पांढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा करके एक नया दांव खेल दिया है। छिंदवाड़ा पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। ऐसे में बीजेपी के पांर्ढुना को जिला बनाने की कवायद को बड़ी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। अभी छिंदवाड़ा जिला एक लोकसभा क्षेत्र है। पांर्ढुना के जिला बनने के बाद छिंदवाड़ा लोकसभा में दो जिले हो जाएंगे।
जामसांवली हनुमान मंदिर में “श्री हनुमान लोक” का होगा निर्माण
उज्जैन के श्री महाकाल लोक की तर्ज पर जामसांवली हनुमान मंदिर में श्री हनुमान लोक का निर्माण किया जाएगा। लगभग 26.50 एकड़ क्षेत्र में प्रथम चरण में 35 करोड़ रुपये से अधिक लागत से “श्री हनुमान लोक” के निर्माण का कार्य आरंभ होगा। कुल 314 करोड़ की लागत से हनुमान लोक बनेगा। मुख्यमंत्री ने जिले के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाम सांवली में श्री हनुमान लोक का विधि-विधान से भूमि पूजन कर यह घोषणा की तथा मंदिर में श्री बजरंगवली के दर्शन पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना की।
नीचे दिए वीडियो में देखें कैसा दिखेगा जामसांवली का श्री हनुमान लोक…