Chhindwara Crime News । जिले की अंतिम सीमा में बसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के थाना माहुलझिर के अंतर्गत ग्राम बोदलकछार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आदिवासी परिवार में 8 लोगों की सामुहिक हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक परिवार के पुत्र ने ही कुल्हाड़ी मार कर हत्या की है। इसके पश्चात हत्यारे ने भी फांसी लगा कर स्वयं भी इह लीला समाप्त कर ली है। फिलहाल हत्या करने का कारण पता नही चल सका है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी परिवार के एक यवक ने मंगलवार - बुधवार की दरमियानी रात 3 बजे सबसे पहले अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर एक-एक कर मां - बहन, बड़े भाई - भाभी और दो भतीजियों एवं एक भतीजे को मार डाला। आरोपी ने 10 साल के ताऊ के लड़के पर भी हमला किया लेकिन वह जान बचाकर भाग निकला एवं आस पास के लोगों को जानकारी दी, इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
21 मई को हुई थी आरोपी की शादी
छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री के मुताबिक, 21 मई को ही आरोपी की शादी हुई थी। फिलहाल हत्या करने का कारण पता नही चल सका है, घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से डिस्टर्ब था।