'एमपी खास खबर' पर समाचार या लेख हमें कैसे भेजें -
अगर आप पत्रकारिता से जुड़े है और आप प्रतिदिन खबरें लिखते है तो आप के लिए हम एक महत्वपूर्ण सूचना दे रहें है।
अगर आप पत्रकारिता से जुड़े है तो इसमें कोई शक नहीं है कि आप किसी ना किसी अखबार या अन्य किसी संस्था से जुड़कर ही पत्रकारिता कर रहे होंगे और वहां अपनी खबरें भेजते होंगे। लेकिन अखबारों में कभी कभी ऐसा भी होता है कि आपकी खबर न लग पाए। ऐसे में आप अब हमें खबरें भेज सकते है जिसको हम हमारे अपने पोर्टल ”एमपी खास खबर” पर प्रकाशित करेंगे। आप अपने अखबार/पोर्टल के साथ- साथ हमारे न्यूज़ पोर्टल को भी खबरें भेजें जिससे आपके लेख आपके लोकल क्षेत्र के अलावा देश और दुनिया तक पढ़ें जा सकें। हम आपकी खबर आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे। आप चाहें तो अपने नाम के साथ अपनी फोटो भी खबर के नीचे या ऊपर लगवा के खबरें चलवा सकते हैं। मगर ध्यान रहें कोई भी खबर भेजने से पहले उसकी प्रामाणिकता जरूर जांच करलें अन्यथा जवाबदेही चीफ एडिटर या एडिटर की नहीं होगी।
अगर आप पत्रकारिता क्षेत्र से नहीं भी जुड़े है तब भी आप अपने लेख/खबरे हमें भेज सकते है। जैसे सामाजिक मुद्दे, राजनीति में उठापटक, बढ़ती महगांई, बेरोजगारी आदि मुद्दों पर लिखना शुरू कीजिए। इन सब मुद्दों पर लिखने से आपकी जानकारी बढ़ेगी और आपको लोग पढ़ना भी शुरू करेंगे।
आप अपने क्षेत्र की खबरें हमें WhatsApp या ई- मेल पर भेज सकते है जिन्हे प्रकाशित किया जाएगा।
हमारा व्हाट्सऐप नंबर है – 9425477226, 9425897071
ई- मेल पता: mpkhaskhabar@gmail.com
अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या शिकायत है तो कृपया हमें ऊपर दिए हुए नंबर पर सूचित करें।
यदि आप हिन्दी में टाइप करना चाहते है तो कृपया यहां क्लिक करें -
इसमें आप जैसे ही NAMASTE लिखेंगे वो अपने आप नमस्ते हो जाएगा। लिखने के बाद पूरा मैटर कॉपी करके कृपया हमें निम्न ई-मेल पते mpkhaskhabar@gmail.com पर मेल या व्हाट्सऐप नंबर 9425897071, 9425477226 पर भेज दीजिये।
क्या एमपी ख़ास ख़बर भारतीय प्रेस परिषद में रजिस्टर्ड है?
जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें –
https://www.mpkhaskhabar.com/p/mp-khas-khabar-is-registered-with-msme.html